क्या प्रभाव लiता है काला धागा, ज्योतिष अनुसार : सर्व धर्म ज्योतिष ज्ञान

क्या प्रभाव लiता है काला धागा, ज्योतिष अनुसार : सर्व धर्म ज्योतिष ज्ञान 




  • काला धागा भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. काला धागा हर प्रकार के नजर दोष से मुक्ति दिलाता है.

  • मंगलवार या शनिवार के दिन काले धागे में 7 गांठ लगाते हुए जय सियाराम जय जय सियाराम का उच्चारण करते हुए हनुमान जी के मूर्ति के उल्टे पैर का सिंदूर लगाकर काले धागे को हनुमान जी के सामने रख दे.


काला धागा भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. काला धागा हर प्रकार के नजर दोष से मुक्ति दिलाता है. आचार्य विनोद भारद्वाज के अनुसार काला धागा आपके घर के हर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सामर्थवान है.काला धागा शनि का प्रतीक भी माना गया है


यदि बार-बार कार्यों में या धन दौलत से संबंधित चीजों में विघ्न बाधाएं आ रही हैं. तो जरूर करें यह चमत्कारी उपाय.


मंगलवार या शनिवार के दिन काले धागे में 7 गांठ लगाते हुए जय सियाराम जय जय सियाराम का उच्चारण करते हुए हनुमान जी के मूर्ति के उल्टे पैर का सिंदूर लगाकर काले धागे को हनुमान जी के सामने रख दे. पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करके उस धागे को उठाकर अपने हाथ में बांधने से शनि ग्रह से संबंधित सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.



  • काले धागे को घर के मुख्य दरवाजे पर बांधने से भूत प्रेत अधिक बाधाएं भी दूर होती हैं.



  • काले धागे को तिजोरी में रखने से धन दौलत से संबंधित समस्त दिक्कतें दूर हो जाती है.

  • बीमार व्यक्ति के गले में बांधने से बीमारी दूर होती है हर प्रकार से खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है



 


टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र