24 घंटे के अंदर होगी भारी वर्षा। भारत में चक्रवाती तूफान से मौसम विभाग अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में काफी तेज आंधी तूफान एवं भयंकर और तेज बारिश की संभावना हो रही है। दावे के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 से 72 घंटों के अंदर यह स्पष्ट हो जाएगा की तूफान को लेकर स्थिति कैसी होगी?।



मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सामान्य से अधिक वर्षा के चलते इस बार गर्मी और लू का प्रकोप नहीं दिखा है।इस बार 1 मार्च से लेकर 3 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग 311% अधिक बारिश हुई है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 300% ज़्यादा वर्षा देखने दर्ज की गई है। इसी तरह बिहार में 274% अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।



स्काईमेट वेदर टीम के मुताबिक आने वाले अगले 1 सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पूर्वी इलाकों पर चक्रवाती प्रकोप का खतरा मंडरा रहा है। अगले 24 के घंटे के दौरान बिहार, उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ भारी बारिश होगी। साथ ही आंधी-तूफान और ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग ने मई के पहले सप्ताह में लोगों को जिताया था कि चक्रवाती तूफान को लेकर हमारी तरफ से अलर्ट जारी है। मौसम विभाग का दावा है कि चक्रवर्ती तूफान की गति काफी धीमी है। यह कितना प्रभावशाली होगा इसका अंदाजा लगाने के लिए अगले 48 से 72 घंटे में इसका उत्तर सभी को मिल जाएगा। विभाग के मुताबिक, मॉडन जूलियन ओषिलेशन के दायरे में कमी होने की कारण से बंगाल की खाड़ी पर बना सिस्टम थोड़ा कमजोर पड़ गया है। लेकिन, खतरा अभी भी बरकरार है। इसका सबसे अधिक प्रभाव ओडिशा और आस पास के इलाकों में दिखाई देगा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र