जानें पिता को समर्पित खास दिवस का क्या है इतिहास और महत्व

मां और पिता का साया जिनके सिर पर हो, वे बहुत ही खुशनसीब होते हैं। जिस तरह मां के सम्मान में पूरी दुनिया मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाती है, उसी तरह पिता के सम्मान में फादर्स डे यानी पितृ दिवस मनाया जाता है। विश्व के कई देशों में अलग-अलग तारीख और दिन पर इसे मनाया जाता है। वहीं, भारत सहित कई देशों में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार 21 जून को यानी आज Father’s Day 2020 है। इस दिन को लोग अपने पिता के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान प्रकट करते हुए सेलिब्रेट करते हैं। 


इस दिन को बहुत से बच्चे, किशोर, युवा पिता से केक कटवाते हैं, अपने पिता को उपहार देते हैं। ऐसी ही और भी तरह-तरह की चीजें, जो पिता को पसंद हो, वैसी गतिविधियों, खानपान और कार्यक्रमों से उनका दिन खास बनाते हैं। वहीं बहुत सारे लोग इस दिन अपने पिता के साथ बाहर भी घूमने जाते हैं। हालांकि इस बार कोरोना संकट के बीच घर में ही रह कर फादर्स डे सेलिब्रेट करना ज्यादा सुरक्षात्मक और बेहतर होगा। 


पिता का महत्व
मां की ही तरह हमारे जीवन में पिता का महत्व बेहद खास होता है। मां हमारी जन्मदाता हैं तो पिता पालनहार। पिता भले ही ऊपर से सख्त दिखते हों ,लेकिन अंदर से अपने बच्चों के प्रति नर्म ही होते हैं। शायद इसलिए उन्हें नारियल की तरह कहा जाता है। पिता हमारा भविष्य बनाने के लिए अपने सपनों और ख्वाहिशों को भी भूल जाते हैं और सबकुछ करने को तैयार होते हैं। पिता का महत्व शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। 


फादर्स डे (Father’s Day 2020) का इतिहास
फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। इस दिन को मनाने की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स डे से मिली थी। वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में इस दिन की शुरुआत की थी। साल 1909 में वॉशिंगटन के स्पोकेन के ओल्ड सेंटेनरी प्रेस्बिटेरियन चर्च में मदर्स डे पर उपदेश दिया जा रहा था, जिसके बाद डोड को लगा कि मदर्स डे की ही तरह फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए।


अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों की भूमिका
साल 1916 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। वहीं साल 1924 में तत्कालीन राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया। साल 1966 में तत्कालीन राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार इस खास दिन को हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया। 


एक कहानी यह भी
फादर्स डे को विश्व के कई देशों में अलग तारीखों पर भी मनाया जाता है। अमेरिकी इतिहास की आम धारणा के विपरीत यह भी कहा जाता है कि पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को फादर्स डे मनाया गया था। इससे पहले छह दिसंबर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान(माइन्स) दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में पिता को समर्पित एक खास दिवस का आयोजन किया गया था। प्रथम फादर्स डे चर्च आज भी सेंट्रल यूनाइटेड मेथोडिस्ट चर्च के नाम से फेयरमोंट में मौजूद है। 


बहरहाल, कोरोना महामारी काल में इस बार फादर्स डे घर में ही मनाएं और सुरक्षित तरीके से मनाएं। 
भूल गए अपने दुख, हर सुख दिया हमें
ऐसे हैं मेरे पापा, जिन्होंने जीना सिखाया हमें


Happy Father’s Day 2020
- मुझ को छांव में रखा और खुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा इक फरिश्ता पिता की परछाईं में


Happy Father's Day 2020
- अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं, तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे, उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।


Happy Father's Day
- पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप के समान है
पिता की उंगली थाम के चले तो, रास्ता भी आसान है
पिता का साया सर पर हो तो, कदमों में आसमान है


Happy Father's Day 2020
- पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है, पिता के साथ से हर राह आसान होती है।


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र