कम्पाउंडर के पद पर तैनात पुरुषोत्तम मेघवाल को पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ रहना महंगा पड़ गया.

बारां के अटरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  में कम्पाउंडर के पद पर तैनात पुरुषोत्तम मेघवाल को पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ रहना महंगा पड़ गया.


बारां. राजस्थान के बारां शहर में एक पत्नी ने कपांउडर पति को प्रेमिका के साथ एक घर से रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी ने पति  और प्रेमिका की जमकर धुलाई कर डाली. पति पिछले लंबे समय से पत्नी और दो बेटियों को घर से निकाल कर प्रेमिका के साथ रह रहा था. वहीं, पीड़ित पत्नी पिछले एक साल से दो बेटियों के साथ न्याय के लिए अधिकारियों का चक्कर काट रही थी.
बारां के अटरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम्पाउंडर के पद पर तैनात पुरुषोत्तम मेघवाल को पत्नी को  छोड़ प्रेमिका के साथ रहना महंगा पड़ गया. बुधवार को पत्नी ने अपने परिजनों के साथ प्रेमिका के साथ रह रहे पति के घर जाकर दोनों की जमकर धुनाई कर डाली. इतना ही नहीं पत्नी ने प्रेमिका को भी जमकर पीटा, जिसे देखते हुए पति ऊपर छत पर भागने लगा. लेकिन पत्नी ने पति को भी पकड़कर उसकी भी जमकर धुनाई कर दी.


प्रेमिका को जमकर पीटा


पत्नी प्रमिला मेघवाल का कहना है कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ बारां की नाकोड़ा कॉलोनी पर मकान दिलाकर उसके साथ रंगरेलियां मना रहा है. इसकी सूचना जैसी ही उसे मिली तो वह अपने परिजनों को लेकर वहां पहुंची. जिससे बाद मकान का गेट खोलते हुए उसने प्रेमिका को जमकर पीटा. फिर पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर दी. प्रमिला मेघवाल की 2006 में शादी हुई थी. दो बेटी जन्म लेने के बाद पति ने उसको छोड़ दिया और नाकोड़ा कॉलोनी में प्रेमिका के साथ रहने लगा.


ऑफिसर का चक्कर काटते- काटते परेशान हो गई थी
वहीं,  पिछले एक वर्ष से पीड़िता अधिकारियों के ऑफिसर का चक्कर काटते- काटते परेशान हो गई थी. इसके बाद उसने हिम्मत दिखाकर प्रेमिका के साथ पति को भी जमकर धुनाई कर डाली. फिर वह बारां के कोतवाली थाने शिकायत करने पहुंची. पीड़ित प्रमिला मेघवाल का कहना है कि वह उसके साथ नहीं रहता है. जिसको लेकर उसे कई बार समझाया गया है. लेकिन दो बेटी होने की वजह से वह उसके साथ रहने से इंनकार कर दिया कि उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है.


टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र