#साकेत बचाओ, #विरासत बचाओ, #आंदोलन , धरना प्रदर्शन

#साकेत बचाओ, #विरासत बचाओ, #आंदोलन , धरना प्रदर्शन 


आज दि.22/06/2020 को आबूरोड राजस्थान मे
बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के तत्वावधान में साकेत बचाओ, विरासत बचाओ अभियान के तहत द्वितीय चरण में 31 राज्यो में,  550 जिलों में, 4500 तहसीलों में एक साथ हर एक बुद्ध विहार में एकदिवसीय देशव्यापी धरना प्रदर्शन अभियान में पदाधिकारीयो के द्वारा फिजिकल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक २२ जून को सुबह ११:०० बजे से ५:०० बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। बौद्ध लोगो का दावा है कि  अयोध्या में २.७७ एकड़ एरिया में मिले प्राचीन अवशेषो के संदर्भ में तथा नये सिरे से उत्खनन करने के संदर्भ में ,और  पुरे ७० एकड़ जगह का उत्खनन करके उनकी सुरक्षा करने के लिए हमने धरना प्रदर्शन किया इस ७० एकड़ एरिया में प्राचीन बुद्ध के पुरतात्विय अवशेष है। और इसके हमारे पास ढेर सारे आधार है। और साकेत अयोध्या के खुदाई में मिले अवशेषो में बुद्ध के प्राचीन आमलक और अष्टकोणी स्तूपाकार पत्थर के अवशेष मिले है उन्हें संग्रहालय में रखवाया जाए तथा पुरावत्व विभाग की देखरेख में खुदाई करावे । पुरात्व सव्रेक्षण विभाग के बिना देखरेख में खुदाई हुई है इसलिए पुरात्व सव्रेक्षण विभाग मुकदमा करे। यदि पुरात्व सव्रेक्षण विभाग ने खुदाई का कार्य हाथ मे नहीं लिया तो  पुरात्व सव्रेक्षण विभाग कानून को जलाने का अभियान चलाया जाएगा। आपसे अनुरोध है कि उक्त बातो पर शीघ्रतम उचित कार्यवाही करे अन्यथा संगठनात्मक स्तर पर हमें भी संविधान के दायरे में रह कर  आंदोलन करना होगा। इस कड़ी में सिरोही जिले से बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिला संयोजक कानाराम बौध्द के नेतृत्व में  साकेत बचाओ' विरासत बचाओ अभियान के तहत सिरोही जिले मे तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन हेतु  आबूरोड तहसील संयोजक सुसेन तिरपुडे के नेतृत्व में रमेशचंद्र बैरवा,किरण रेगर, राजेंद्र परमार, गुमानसिंह, जयंती मारू,राज लाठी, विकास कुमार, जगदिश परमार, श्यामलाल जी,तुलशी राम जी तथा समस्त भिमबंधू की उपस्थिती मे धरना प्रदर्शन देकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र