डूंगरपुर. जिले के एक युवक के साथ अजीब वाकया पेश आया है. गुजरात पुलिस ने एक अज्ञात शव को इस युवक का मानते हुए उसे जबरन उसके परिजनों को सौंप दिया था. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. अब वह युवक करीब 6 महीने बाद अचानक घर लौट आया. इस घटना का दिलचस्प पहलू यह भी है कि युवक की पत्नी ने अपने जेठ और देवर पर पति की हत्या का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी. उसके बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी भाइयों को पकड़कर जेल भेज दिया. युवक के आने के बाद अब उसकी पत्नी और उसके परिजनों के षडयंत्र का खुलासा होने की उम्मीद है.
यह मामला डूंगरपुर के धम्बोला थाना इलाके के खेरपेड़ा गांव से जुड़ा है. खेरपेड़ा निवासी ईश्वर दिसंबर, 2019 में गुजरात के जूनागढ़ मजदूरी के लिए गया था. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से वह वहीं पर फंसकर रह गया. मोबाइल न होने और घरवालों का नंबर याद नहीं होने के कारण वह किसी से भी संपर्क नहीं कर पाया था. इसके बाद गुजरात के इसरी थाना क्षेत्र के मोरीगांव के पास 6 फरवरी, 2020 को जंगल में एक युवक का शव मिला था. शव पुराना और सड़ा गला होने के कारण फूल गया था
पत्नी, साले और ससुर ने कर दी झूठी शिनाख्त
पुलिस की तफ्तीश में युवक के शव का कनेक्शन खेरपेड़ा से निकला. ईश्वर की पत्नी सीमा, साले और ससुर ने इसकी झूठी शिनाख्त खेरपेड़ा निवासी ईश्वर पुत्र खातू मनात के रूप में कर दी. दूसरी तरफ, ईश्वर के भाइयों और परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह शव उनके भाई का नहीं है. इसके बावजूद पुलिस ने जबरन उस शव को ईश्वर के भाई और अन्य परिजनों को थमा दिया. परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि ईश्वर के एक पैर में रॉड डली हुई थी, जबकि इस शव के पैर में रॉड नहीं है. लिहाजा यह ईश्वर नहीं है. लेकिन पुलिस ने ईश्वर की पत्नी की बात का सही मानते हुए जबरन शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
शव को जलाया नहीं, बल्कि दफना दिया ताकि सबूत रहे
ईश्वर के परिजन शव ले तो आये, लेकिन उन्हें विश्वास था कि उनका बेटा वापस आएगा. लिहाजा, उन्होंने शव को जलाने की बजाय उसे गाड़ दिया, ताकि भविष्य में कोई जांच-पड़ताल हो तो उसके अवशेषों को प्राप्त किया जा सके. वहीं, ईश्वर की पत्नी ने अपने जेठ प्रकाश और देवर पारस के खिलाफ रिपोर्ट देकर अपने पति की हत्या का आरोप लगा दिया. इस पर गुजरात पुलिस ने प्रकाश और पारस को ईश्वर की हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वे तब से जेल में हैं. बताया जा रहा है कि उसके बाद ईश्वर की पत्नी ने दूसरी शादी भी कर ली.
25 जुलाई को अचानक घर लौटा ईश्वर
इस पूरी घटना के बाद पांच दिन पहले 25 जुलाई को ईश्वर अचानक घर लौटा. तब उसे पता चला कि उसकी हत्या के जुर्म में उसके ही सगे भाई गुजरात की मोडासा जेल में बंद हैं. अब पीड़ित ईश्वर और उसके परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है. उसके परिजनों ने गुजरात पुलिस और ईश्वर के ससुराल पक्ष पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए गुजरात और राजस्थान के गृह विभाग तथा मानवाधिकार आयोग से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित ने खुद की जान माल की सुरक्षा की मांग
ईश्वर ने खुद की जान माल की सुरक्षा की भी मांग की है. ईश्वर के परिजनों का कहना है कि जिस व्यक्ति के शव को ईश्वर का बता कर हत्या का केस दर्ज किया गया है, उसका भी खुलासा किया जाए. इस पूरे मामले में गुजरात पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वहीं, पीड़ित ईश्वर के ससुराल पक्ष की भूमिका भी संदिग्ध रही है.
addComments
एक टिप्पणी भेजें