5 सितम्बर को ऑनलाइन होगा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
जयपुर: प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. सन 1958 में शिक्षक सम्मान समारोह की शुरूआत हुई और 62 साल में पहली बार ये सम्मान समारोह ऑनलाइन आयोजित होने जा रहा है.
5 सितम्बर को ऑनलाइन आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ऑनलाइन शिक्षक सम्मान समारोह में 99 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है,,राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का चयन अंतिम चरण में है तो वहीं ऑनलाइन शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सम्मानित होने वाले शिक्षकों से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि "कोरोना के चलते इस साल समारोह आयोजित करवाना मुनासिब नहीं है,,और इसी के चलते इस साल शिक्षक सम्मान समारोह ऑनलाइन किया जाएगा. राज्य स्तर पर जहां ऑनलाइन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा तो वहीं जिला और ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.वि भाग को समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं."
addComments
एक टिप्पणी भेजें