कांग्रेस में शामिल हुए राजस्थान के 6 बसपा विधायकों ने SC से याचिका वापस ली

 कांग्रेस में शामिल हुए राजस्थान के 6 बसपा विधायकों ने SC से याचिका वापस ली



कांग्रेस में शामिल हो चुके राजस्थान के 6 बहुजन समाज पार्टी (बसपा विधायकों ने आज सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली)। अब सुप्रीम कोर्ट भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर 13 अगस्त को सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान मदन दिलावर की ओर से पेश हुए वकील हरीश साल्वे ने कहा कि हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाने की जरुरत है क्योंकि उससे विधायकों के विलय को मंजूरी मिल जाएगी।



बहुजन समाज पार्टी की ओर से कहा गया कि इन छह विधायकों को विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति न दी जाए। तब कोर्ट ने कहा कि हमें हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक नहीं लगानी चाहिए। हाईकोर्ट को सुनवाई कर उस पर फैसला करने दीजिए। अगर हाईकोर्ट फैसला नहीं करती है तब हम देखेंगे।


सुनवाई के दौरान वकील राजीव धवन और कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस तरह मामला लटकाकर नहीं रखना चाहिए। धवन ने कहा कि बसपा अपनी पार्टी को नहीं संभाल पा रही है और यहां आकर शिकायत कर रही है। सिब्बल ने कहा कि भाजपा नागालैंड और गोवा की घटना से बहुत खुश थी, लेकिन अब उन्हें शिकायत हो रही है। उसके बाद कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश आने दीजिए उसके बाद हम सुनवाई करेंगे।


कोर्ट ने कांग्रेस में शामिल हो चुके राजस्थान के 6 बसपा विधायकों को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति  दे दी। इन विधायकों की ओर से कहा गया कि वे राजस्थान हाईकोर्ट में अपनी बात रखेंगे। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने 10 अगस्त को कोर्ट को बताया था कि विधानसभा सत्र के पहले हाईकोर्ट की सुनवाई अटकाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यह मांग भी की है कि कांग्रेस में शामिल हुए राजस्थान के 6 बसपा विधायकों को आने वाले विधानसभा सत्र में मतदान का अधिकार न मिले।



 


टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र