कांग्रेस फिर से मध्यप्रदेश में वापिसी कर सकती है, अगर ऐसा हुआ तो जनता है कुछ भी कर सकती है…

कांग्रेस फिर से मध्यप्रदेश में वापिसी कर सकती है, अगर ऐसा हुआ तो जनता है कुछ भी कर सकती है…










मध्य प्रदेश  में विधानसभा की 27 सीटें खाली हैं, और उन पर उपचुनाव होना है.


राज्य की विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं, जिनमें से 27 सीटें रिक्त हैं. इस वक्त 203 सीटों वाली विधानसभा में BJP की शिवराज सिंह चौहान सरकार के पास 107 विधायक हैं, जो बहुमत के आंकड़े से पांच ज़्यादा हैं, वहीं कांग्रेस के पास इस वक्त सिर्फ 89 विधायक हैं. उपचुनाव हो जाने के बाद बहुमत का आंकड़ा 116 विधायक का हो जाएगा, जिस तक पहुंचने के लिए BJP को कम से कम नौ और कांग्रेस को सभी 27 सीटें जीतनी होंगी. अगर BJP उपचुनाव में नौ से कम सीटें जीत पाती है, तो उसे समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) या निर्दलीय उम्मीदवारों का रुख करना होगा. वहीं, मौजूदा समय में 89 विधायकों वाली कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत पाने के लिए उपचुनाव में सभी 27 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी, तभी वह दोबारा सत्ता में आने का ख्वाब देख सकती है. वैसे, अगर BJP नौ से कम सीट जीत पाती है, और कांग्रेस 20 से ज़्यादा सीटें जीत लेती है, तो कमलनाथ चार निर्दलीयों, दो BSP और एक SP विधायक का समर्थन हासिल कर दोबारा कुर्सी पा सकते हैं.
अभी अगर जनता का मन टटोला जाये तो वह किसी भी तरफ झुकती नहीं दिख रही है, वैसे सारा दारोमदार उम्मीदवारों  जो कांग्रेस खड़े करेगी उनके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है. भाजपा की तरफ से तो नाम तय हैं.  यहां अगर भाजपा के भीतर से घात हुई तो शिवराज सिंह को मुशकिल हो सकती है. और इसकी सुगबुहाट ग्वालियर से आरंभ हो चुकी है. जयभान सिंह पवैया के कुछ दिन पहले किये गये  एक ट्विट से नीचे ही नीचे आग सुलगती नजर आ रही है.
जनता भी अब चौंकाने वाले फैंसले लेने लगी है वह किसी के प्रभाव और बहकावे में नहीं आने वाली है. किसकी सरकार हो इससे जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.  वह समझ चुकी है उसके चुने हुये लोग कैेसे बिक जाते हैं , अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिये.









टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र