मदस विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश कि अंतिम तिथि 31 तक बधाई

मदस विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश कि अंतिम तिथि 31 तक बधाई 



अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 अगस्त से 20 अगस्त 2020  तक रखी गई थी,जिसे छात्रों  की मांग पर कुलपति प्रो आर पी सिंह ने 31 अगस्त तक बढा दिया गया है! स्नात्तकोत्तर के विभिन्न विषय में प्रवेश के लिए वे विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन में शामिल हो सकते जिनकी अभी तृतीय वर्ष की परीक्षा नहीं हो पाई है। 
विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के संयोजक व मुख्यकुलानुशासक  प्रोफेसर अरविंद  पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान प्राणीविज्ञान,वनस्पति विज्ञान,  रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान,  भूगोल, गणित, पर्यावरण विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, खाद्य एवं पोषण विज्ञान, एमबीए, जनसंख्या अध्ययन, जर्नलिज़्म, फाइन आर्ट्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इस वर्ष नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी  जो तृतीय वर्ष में अध्ययनरत थे, जिनकी कोरोना महामारी संक्रमण के चलते परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हो पाई हैं ,वह भी प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष की अंक तालिका अपलोड करते हुए स्नात्तकोत्तर में वांछित विषय के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. राजू शर्मा ने बताया की  पीजी में प्रवेश आवेदन के लिए ₹300 शुल्क के साथ  आवेदन किया जा सकता है, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के उपरांत मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी, इसके अतिरिक्त जिनका पूर्व में स्नातक पाठ्यक्रम पूर्ण है, वह रजिस्ट्रेशन में इसका उल्लेख कर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में अनेक विषयों में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइटmdsuajmer.ac.inपर जाकर रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र