राहुल गांधी से मिले सचिन पायलट, रखी ये 3 मांगे!

राहुल गांधी से मिले सचिन पायलट, रखी ये 3 मांगे!







राजस्थान में कांग्रेस के अंदर जारी मतभेद को लेकर सचिन पायलट ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट ने राहुल गांधी के सामने अपनी तीन बेहद अहम मांगें रखी हैं. सचिन पायलट के राहुल गांधी से मिलने के बाद राजस्थान में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, राज्य में मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं, दोनों के बीच सुलह के लिए भंवर जितेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.


अशोक गहलोत से मतभेद के बाद पहली बार पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के सामने राजस्थान विवाद खत्म करने के लिए 3 मांगें रखी हैं. सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट की कांग्रेस शीर्ष नेताओं के साथ बैठक दोपहर करीब 12:30 बजे हुई. पायलट के करीबी सूत्रों का दावा है कि तीन मांगें उनके द्वारा की गई हैं. जिसमें पहली मांग देशद्रोह के आरोप खत्म किए जाएं, दूसरी मांग में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा जाए और तीसरी मांग में कहा है कि यदि सरकार बनी रही तो आखिरी साल में उन्हें सीएम बनाया जाए.


राजस्थान कांग्रेस के विधायकों ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की मांग की थी. इससे एक बार कांग्रेस में हलचल फिर तेज हो गई है. पायलट शिविर के अनुसार पायलट द्वारा ये 3 मांगें रखी गई हैं, हालाँकि इस बात की कोई स्पष्टता नहीं है कि कांग्रेस नेतृत्व किसके लिए सहमत थे? हालांकि, पायलट खेमे के सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने सचिन पायलट को हर शिकायत दूर करने का भरोसा दिया है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अभी और भी मुलाकात हो सकती हैं.


राजस्थान में सचिन पायलट का राहुल गांधी से मिलने का ये ताजा घटनाक्रम राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाए जाने के पांच दिन पहले हुआ है. सीएम गहलोत के साथ राज्यपाल के साथ काफी विवाद के बाद राजस्थान में विधानसभा सत्र 14 अगस्त से बुलाया गया है. जहां अशोक गहलोत अपना बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने सचिन पायलट पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने के प्रयास का आरोप लगाया था. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों हुई विधायक दल की बैठक में संकेत दिए थे कि आलाकमान जो भी निर्णय लेगा हमें मंजूर होगा. बदले राजनीतिक हालात में राजस्थान कांग्रेस में सुलह संभव है, क्योंकि विधायक-खरीद फरोख्त मामले में एसओजी ने एफआर लगा दी है.






टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र