सचिन पायलट को झटका, राजस्थान में पार्टी और सरकार में कोई पद नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर ज़िम्मेदारी
पार्टी के एक महासचिव ने इसकी पुष्टि करते हुये साफ़ किया कि यह फैसला गहलोत समर्थक 100 विधायकों की नाराज़गी को देखते हुये लिया गया है।
Highlightsपायलट ही नहीं उनके समर्थक सभी विधायकों को अगले 6 महीनों के लिये पार्टी और सरकार के सभी पदों से दूर रखा जाये।दरअसल यह सभी विधायक सचिन और उनके समर्थकों की वापसी के फैसले से खुश नहीं हैं।पार्टी उस सुझाव को स्वीकार करती है जिसमें 4 नये उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के साथ नियुक्त करने का विचार इन दिनों पार्टी कर रही है।
नई दिल्लीःसचिन पायलट को राजस्थान में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बने रहने तक पार्टी और सरकार में कोई पद नहीं मिलेगा। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस बात की जानकारी सचिन पायलट को दे दी गयी है। कांग्रेस से मिली खबरों के अनुसार सचिन को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देने पर आलाकमान विचार कर रहा है।
पार्टी के एक महासचिव ने इसकी पुष्टि करते हुये साफ़ किया कि यह फैसला गहलोत समर्थक 100 विधायकों की नाराज़गी को देखते हुये लिया गया है। एक महीने होटल में रहे 100 कांग्रेस विधायक अब प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और अजय माकन पर दबाव बना रहे हैं कि उनकी मुलाक़ात भी राहुल और प्रियंका से कराई जाये ताकि वे नेतृत्व को बता सकें कि जो विधायक भाजपा के प्रलोभन को ठुकरा कर पार्टी के साथ डटे रहे उनकी भावनाओं की अनदेखी कैसे की जा सकती है।
कुछ विधायकों का कहना था कि सचिन पायलट ही नहीं उनके समर्थक सभी विधायकों को अगले 6 महीनों के लिये पार्टी और सरकार के सभी पदों से दूर रखा जाये। दरअसल यह सभी विधायक सचिन और उनके समर्थकों की वापसी के फैसले से खुश नहीं हैं।
इनकी नाराज़गी दूर करने के लिये अविनाश पांडे और अजय माकन लगातार इनको समझाने में लगे हैं। प्राप्त संकेतों के अनुसार कांग्रेस में नये अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद सचिन को उपाध्यक्ष का पद दिया जा सकता है अगर पार्टी उस सुझाव को स्वीकार करती है जिसमें 4 नये उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के साथ नियुक्त करने का विचार इन दिनों पार्टी कर रही है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें