दरगाह खोलने के संबंध में बैठक आयोजित
7 सितम्बर से खोली जाएगी दरगाह
राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार होगी व्यवस्था
अजमेर, 5 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 7 सितम्बर को दरगाह खोले जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। धार्मिक स्थानों को खोलने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार दरगाह में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि दरगाह में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इसके अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे। दरगाह में व्यक्तियों के प्रवेश में पर्याप्त अन्तराल रखा जाएगा। यह अन्तराल इतना होगा कि दरगाह के अन्दर व्यक्तियों के संख्या को सोशल डिस्टेंसिंग के अुनसार सीमित किया जा सके। प्रवेशित व्यक्तियों के मध्य कम से कम 6 फीट की दूरी रह सके।
उन्होंने कहा कि दरगाह में प्रवेश के लिए फेस मास्क पहनना आवश्यक रहेगा। प्रवेश तथा निकास के समस्त स्थानों पर थर्मल स्कैंनिंग, हैंडवॉश तथा सेनेटाईजर की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। गाइडलाईन के अनुसार समस्त धार्मिक स्थलों में फूल माला, प्रसाद, अन्य पूजा सामग्री ले जाने एवं घंटी बजाने पर प्रतिबंध है। इसकी पालना भी सुनिश्ति की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस, प्रशासन एवं दरगाह से संबंधित व्यक्तियों तथा संस्थाओं द्वारा मिलकर आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जायरीन की एक साथ भीड़ नहीं जुटे इसके लिए जागरूकता पैदा की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए निरन्तर एनाउन्समेन्ट किया जाएगा। धार्मिक गतिविधियों को ऑनलाईन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। गाइडलाईन के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां तक संभव हो पूजा, उपासना, प्रार्थना और नमाज घर पर रहकर ही करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। धार्मिक आयोजनों एवं जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा। बीमार एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को घर से बाहर आने से बचना चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रोटोकोल ऑफिसर श्री आलोक जैन, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष श्री अमीन पठान, दरगाह नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, दरगाह दीवान के प्रतिनिधी श्री एस.एन. चिश्ती, अंजुमन सैययद जादगान के अध्यक्ष श्री सैययद मोईन हुसैन, सचिव श्री सैययद वाहिद हुसैन, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष श्री सदाकत अली चिश्ती, अंजुमन शेख जादगान के सचिव श्री एहतेशाम चिश्ती सहित दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें