नई शिक्षा नीति व पेंशन योजना के विरोध में राष्ट्रव्यापी ज्ञापन कार्यक्रम 5 सितंबर को : जिला ब्यूरो चीफ डूँगरपुर
डूँगरपुर,दिनांक:- 03 /09/2020 स्कूल टीचर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसटीएफआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत मुखर्जी की अध्यक्षता में ऑनलाइन संपन्न हुई । बैठक में राजस्थान से एसडीएफआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिहाग ने भाग लिया । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष मणिलाल मालिवाड़ तथा जिला मंत्री लीलाराम भगोरा ने बताया बैठक में महासचिव सी.एन. भारती ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए भारी क्षोभ और चिंता के साथ रेखांकित किया कि कोरोना से घिरी आमजन की दुखद स्थिति का लाभ उठाकर और महामारी को अवसर समझ कर केंद्र सरकार राष्ट्र की धरोहर सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों का निजीकरण कर रही है । और उन्हें पूँजीपतियों को सुपर्द कर रही है । शिक्षा का पूरी तरह से निजी करण व बाजारीकरण करने वाली और आमजन को शिक्षा से वंचित रखने वाली शिक्षा नीति केंद्र सरकार देश पर थोप रही है । भारती ने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 वास्तव में 'शिक्षा नीति है ही नहीं '। जनता को भ्रमित करने के लिए चाशनी में डुबोकर शब्दों का इस्तेमाल किया गया है परंतु समस्त बालकों के लिए समान शिक्षा, नेबरहुड स्कूल, निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के अपर्याप्त आधारभूत मूल उद्देश्यों एवं मूल्यों को इसमें त्याग दिया गया है । बैठक में देशभर के शिक्षक नेताओं द्वारा गहन विचार मंथन के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा अंशदान आधारित नई पेंशन योजना को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन संगठित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। आंदोलन के प्रथम चरण में पूरे देश में 5 सितंबर 2020 को जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे और 1 सितंबर से 20 सितंबर तक ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान तथा ईमेल द्वारा ज्ञापन अभियान चलाया जाएगा ।
इस राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत डूँगरपुर में भी शिक्षा बचाओं आन्दोलन सांझा मंच के द्वारा 5 सितम्बर को ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें आप सभी से आह्वान किया जाता कि कार्यक्रम उपस्थित रहकर कर्मचारी एकता का प्रदर्शन करें ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें