पंचायत राज आम चुनावों में आपसी समन्वय एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
अजमेर, 10 सितम्बर। पंचायत राज आम चुनावों में आपसी समन्वय एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले की अजमेर ग्रामीण, सावर, सरवाड़ एवं केकड़ी पंचायत समितियों में होने वाले पंचायत राज आम चुनाव के दौरान आपसी समन्वय के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण केन्द्र मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र की तरह भी कार्य करेगा। अभाव अभियोगों का नियमित पंजीकरण एवं निस्तारण तथा आचार संहिता की पालना के प्रयोजनार्थ बहुउद्धेशीय नियंत्रण कक्ष जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित किया गया है। इसके टेलिफोन नम्बर 0145-2621021 है। इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आलोक जैन एवं सहायक प्रभारी अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी श्री मधुसुदन जोशी है। इसके प्रभारी कर्मचारी श्री आमोद शुक्ला होंगे। राज्य स्तरीय चुनाव नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 0141-2227786 है। इसी प्रकार ईआरओ स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाऎंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें