प्रदेश किसान जागरण यात्रा शुरू रामपाल जाट

प्रदेश किसान जागरण यात्रा शुरू रामपाल जाट 


किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में चल रही है।



किसान भवन जयपुर में किसान महापंचायत संभाग पदाधिकारियों व ज़िला अध्यक्षों की बैठक में तय हुआ कि सम्भागीय आयुक्त जयपुर को ज्ञापन सौंपा गया। तथा निर्णय लिया गया कि जयपुर जिला कलेक्टर को 9 सितंबर,14 सितम्बर को जिला कलेक्टर सिकर,15 सितंबर को झूंझूंनू जिला कलेक्टर तथा सम्भाग की सभी तहसीलों में भी दिये जायेगें ज्ञापन।


जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य को खरीद की गारंटी का कानून बनाने ।
तथा किसान विरोधी तीनों कृषि अध्यादेशों को वापिस लिया जावे।


1. (क)कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020


(ख) 
मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और सुरक्षा) समझौता अध्यादेश, 2020 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 में संशोधन सहित को तत्काल वापस लिया जावे।


15 सितंबर तक हस्ताक्षर अभियान,


15 से 20 सितंबर तक पटवारियों जिला कलेक्टर तक को ज्ञापन दिया जाएगा व 21 सितम्बर को राजस्थान की मण्डीयो को बन्द टैक्टर पर काला झंडा लगा कर प्रदर्शन किया जायेगा।


यथा किसान जागरण यात्रा जयपुर से रवाना होकर अजमेर, जोधपुर, उदयपुर,कोटा, भरतपुर व बिकानेर पहुंचेगी।
प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह, प्रदेश मंत्री रतन खोखर,युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, सिकर ज़िलाध्यक्ष रणजीत मील, जयपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष रामधन गुर्जर,युवा जिलाध्यक्ष झूंझूंनू होशियार सिंह, जिला अध्यक्ष प्रथम सुखदेव महरिया, सिकर संयोग भावरिया,हरि नागर जयपुर,आदि।


टिप्पणियाँ
Popular posts
‘नो मास्क-नो एन्ट्री‘ का नियम बने, कोरोना वारियर्स का हो सम्मान, रोल मॉडल्स को करनी होगी मिसाल कायम : अशोक गहलोत
चित्र
बहुजन समाज के लोगों ने अलग तरीके से बनाया 71 वा गणतंत्रता दिवस अंबेडकर सर्कल पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का धन्यवाद अदा किया।
चित्र
क्या पड़ेगा आप लोगों पर प्रभाव, जब बदल जाएंगे 1 अप्रैल से 10 नियम
चित्र
प्रो. सारस्वत को भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण करने वाली टोली की कमान
चित्र
पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने, पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी : अशोक गहलोत
चित्र